1983 में भारत ने तत्कालीन डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 184 रन की चुनौती पेश की थी। मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल की धमाकेदार गेंदबाजी के दम भारत ने यह मुकाबला 43 रन से जीता।
इससे पहले साल 1987 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर अपने नाम किया था। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 254 रन बनाकर जीत हासिल की।
साल 1992 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड के ऊपर 249 रन लगाए थे, लेकिन वसीम अकरम और मुश्ताक अहमद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने मुकाबला जीता।
साल 1996 का वर्ल्ड कप श्रीलंकाई टीम के नाम रहा। यह मैच श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया हुआ था।
कंगारुओं ने लंकाई टीम को जीत के लिए 242 रन का लक्ष्य दिया। अरविंद डी सिल्वा और अर्जुना राणातुंगा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका ने यह मुकाबला अपने नाम किया।
साल 2011 का वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। महेला जयवर्धने की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था।
गौतम गंभीर (97) और एमएस धोनी (91) की धमाकेदार पारियों के दम पर भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया।