बनारस में 5 खूबसूरत जगहों को न करें मिस


By Akanksha Jain15, Apr 2024 05:47 PMjagran.com

महादेव की नगरी वाराणसी

उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी जिसे महादेव की नगरी भी कहा जाता है। वाराणसी हिंदू धर्म के अनुसार अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है।

कई नामों से जाना जाता है शहर

महादेव की इस नगरी को तीन नामों से जाना जाता है। इस शहर को वाराणसी, काशी और बनारस भी कहा जाता है।

मिस न करें ये 5 जगहें

अगर आप भी बनारस जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये 5 जगहें भूलकर भी मिस न करें। बनारस घूमने और अपने लाजवाब खाने की वजह से भी जाना जाता है।

काशी विश्वनाथ मंदिर

12 ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर भी है। हिंदू धर्म के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।

संकट मोचन मंदिर

यह मंदिर प्रसिद्ध हिंदू उपदेशक और कवि संत श्री गोस्वामी तुलसीदास ने 16वीं शताब्दी की शुरुआत में स्थापित किया गया था और यह असि नदी के तट पर स्थित है।

मणिकर्णिका घाट

मणिकर्णिका घाट में अर्थी की राख से होली खेली जाती है। अगर आप बनारस जा रहे हैं तो ये घाट जाना बिल्कुल भी न भूलें।

काल भैरव मंदिर

काल भैरव मंदिर की पौराणिक मान्यता यह है, कि बाबा विश्वनाथ ने काल भैरव जी को काशी का क्षेत्रपाल नियुक्त किया था।

दस्वमेध घाट की आरती

दस्वमेध घाट गंगा आरती नामक विशाल आयोजन के लिए जाना जाता है, जो हर शाम सूर्यास्त के बाद होता है। इस आरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए आप jagran.com पर विजिट कर सकते हैं।

यूरिक एसिड में ये चीजें किसी जहर से कम नहीं