गाजियाबाद से बेहद नजदीक हैं ये 6 खूबसूरत जगहें


By Shradha Upadhyay08, Jun 2023 11:13 PMjagran.com

गाजियाबाद के पास

समर वेकेशन चल रही हैं और ऐसे में आप घूमने को लेकर यदि कन्फ्यूज हैं। तो आज हम आपको गाजियाबाद के पास की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

फैमिली, पार्टनर

गाजियाबाद के पास इन जगहों को आप अपने पार्टनर और फैमिली किसी के भी साथ घूम और एन्जॉय सकते हैं।

नीमराना फोर्ट

यह फोर्ट राजस्थान के अलवर में स्थित है। यह गाजियाबाद से कुछ ही दूरी पर है। ऐसे में आप वीकेंड पर यहां घूमकर आ सकते हैं।

सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण

यदि आप फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो 'सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण' गाजियाबाद से कुछ ही दूरी पर है। बच्चे और बड़े यहां काफी एन्जॉय करेंगे।

सिटी फारेस्ट

फैमिली के साथ एन्जॉय करने के लिए गाजियाबाद में सिटी फारेस्ट एक पिकनिक स्पॉट है। यह हिंडन नहीं के किनारे बसा है। जहां आप बोटिंग, नेचर, पशु - पक्षी आदि का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

वर्ल्डस ऑफ वंडर

इस झुलसती गर्मी से राहत के लिए यह एक बेस्ट प्लेस है। जहां आप पार्टनर और फैमिली दोनों संग मस्ती कर सकते हैं। राइड के शौकीन लोगो के लिए यह जगह परफेक्ट है।

दमदमा झील

गाजियाबाद से कुछ किलोमीटर की दूरी पर यह दमदमा झील है। यहां आप बोटिंग और नेचर के हसीन नजारो का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

54 की उम्र में भी यंग दिखतीं हैं सलमान की ये हीरोइन