Navratri Vrat Recipes: 9 दिन करें अलग-अलग टेस्टी फलहार


By Shradha Upadhyay10, Apr 2024 12:12 PMjagran.com

चैत्र नवरात्रि 2024

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो चुका है। सनातन धर्म में इनका काफी महत्व है। इन नौ दिनों में माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इसके साथ ही कुछ लोग इन दिनों में उपवास भी रखते हैं।

नवरात्रि स्पेशल डिशेज

ऐसे में आज हम आपके लिए नवरात्रि स्पेशल कुछ टेस्टी डिशेज के नाम बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप 9 दिन अलग-अलग ट्राई कर सकती हैं।

साबुदाना खिचड़ी

व्रत के लिए साबुदाना खिचड़ी बेस्ट रहती हैं। इसमें आप हरी मिर्च, मूंगफली, धनिया पट्टी, और निम्बु डालकर इसके टेस्ट को दोगुना बढ़ा सकते हैं।

कुट्टू पूरी, चीला

इसके अलावा आप कुट्टू की पूड़ी के साथ आलू की सूखी या गीली सब्जी और कुट्टू का चीला भी बना सकती हैं। इसके साथ चटनी सर्व करें।

समा के चावल-लौकी सब्जी

आप समा के चावल भी हरी मिर्च और ड्राई फ्रूट्स डालकर तैयार कर सकती हैं। इसके साथ आप लौकी की सब्जी बना सकती हैं।

सिंघाड़े की बर्फी

व्रत को मीठे के साथ खोला जाता है। ऐसे में आप सिंघाड़े के आटे की बर्फी भी झटपट बनाकर तैयार कर सकती हैं।

साबुदाना वड़ा-मखाना काजू करी

साबुदाना का वड़ा और मखाना काजू करी भी व्रत के लिए बेस्ट है। दोनों चीजों को आप आसानी से बना सकती हैं।

समा के चावल का उतपम- साबुदाना खीर

आप समा के चावल से उतपम और साबुदाना की खीर भी तैयार कर सकती हैं। खीर को ऊपर से ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें

खाने से जुडी ऐसी ही टेस्टी रेसिपीज के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

कैसे बेस्ट फ्रेंट्स से लवर्स बने जैस्मीन भसीन और अली गोनी, जानिए पूरी स्टोरी