ये हैं भारत के अद्भुत पार्क, सफर बन जाएगा यादगार


By Farhan Khan07, Jun 2023 01:37 PMjagran.com

किंगडम ऑफ ड्रीम्स

दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए यह एकदम बेस्ट पार्क है। इस पार्क में आपको देश की रंग-बिरंगी संस्कृति की झलक भी मिलेगी।

600 रुपए

टिकट इफको चौक मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित यह पार्क गुरुग्राम के सेक्टर 29 में पड़ता है। यहां प्रति व्यक्ति टिकट चार्ज 600 रुपए है।

वंडरला पार्क

बेंगलुरु स्थित वंडरला पार्क वर्ल्ड क्लास एम्यूजमेंट पार्क है और यहां आप मस्ती भरी राइड्स कर सकते हैं।

1200 रुपए टिकट

वीकेंड्स पर यहां प्रति व्यक्ति चार्ज करीब 1200 रुपए होता है जबकि वीक डेज में 923 रुपए लगता है।

वंडरला, हैदराबाद

हैदराबाद स्थित वंडरला एम्यूजमेंट पार्क देश के सबसे नए वंडर पार्क में से एक है। यहां 43 अलग-अलग राइड्स हैं, जिनमें से 18 वॉटर बेस्ड हैं।

1,060 रुपए टिकट

इस पार्क में आप रोलर-कोस्टर राइड का आनंद ले सकते हैं। यहां वीक डेट में टिकट की कीमत 845 रुपए होती है जबकि वीकेंड पर 1,060 रुपए होती है।

डेला एडवेंचर पार्क

इस पार्क में आपको एक से बढ़कर एक एडवेंचर को इंजॉय करने का चांस मिल सकता है। यहां करीब 50 से अधिक एडवेंचर एक्टिविटीज की सुविधा है।

2000 रुपए टिकट

लोनावला स्थित यह पार्क मुंबई और पुणे के बीच में पड़ता है। यहां एक व्यक्ति का टिकट 2000 रुपए का पड़ता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

नाभि में तेल लगाने से होते हैं सेहत को कई सारे फायदे