अगर आप कार में गियर बदलने की झंझट से परेशान हो चुके हैं, तो आगे दिए गए इन शानदार ऑटोमैटिक कारों पर विचार कर सकते हैं।
मारुति बलेनो में 1.2-लीटर वाला चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ ही यह पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक AMT यूनिट के साथ आती है।
टोयोटा ग्लैंजा भी इस सेगमेंट में अच्छा विकल्प है। इस कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों ट्रांसमिशन मिलता है।
इस लिस्ट में होंडा अमेज सेडान कार का नाम भी आता है। इस कार में 18.6 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज और मैनुअल के साथ AMT गियरबॉक्स दिया गया है।
ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट में टाटा टियागो एनआरजी को भी लिया जा सकता है। यह 1,199cc के इंजन के साथ आती है और इसमें 5-स्पीड AMT मिलता है।
हुंडई की ग्रैंड आई10 निओस इस लिस्ट में आखिरी नाम है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ निओस में आपको 1,186 से 1,197cc का इंजन मिलता है।