अगर आप महज 1 लाख रुपये के बजट में एक फुल फीचर बाइक लेना चाहते हैं, तो आपको भारत में मिलने वाली बजट फ़्रेंडली बाइक्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं।
फेमस प्लसर NS125 बाइक की कीमत 99,770 रुपये है, जिसके पावरट्रेन में 124.45cc का इंजन है और यह 45 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
ई मॉनस्टर बाइक एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी कीमत 94,000 (एक्स-शोरूम) है।
यामाहा FZ Fi बाइक 1.01 लाख रुपये की कीमत पर आती है, जिसमें 149cc का इंजन मिलता है और इसकी रेंज 45 किमी प्रति लीटर की है।
होंडा की यूनिकॉर्न बाइक 1.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आती है। यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
सस्ती बाइक की रेंज में स्प्लेंडर प्लस को आप 70,658 रुपये देकर आप इसे खरीद सकते हैं। इसमें 97cc का पेट्रोल इंजन मिलता है।