अगर आपके घर में भी शादी है या फिर आपकी जिगरी दोस्त की शादी है और आप ब्राइडल एंट्री के लिए गाने सर्च कर रहे हैं तो आप बॉलीवुड के ये गाने चला सकते हैं।
पंजाबी गाना दिन शगना दा काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और आप इस गाने को ब्राइडल एंट्री के समय चला सकते हैं।
राहत फतेह अली खान और मोमीना का गाना आफरीन आफरीन भी ब्राइडल एंट्री के लिए परफेक्ट है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना कुडमाई भी शादी के लिए परफेक्ट है। कुड़माई का मतलब होता है इंगेजमेंट।
फिल्म पद्मावत का गाना घुमर ब्राइडल एंट्री के समय रॉयल लगेगा। अगर आप रॉयल एंट्री कर रहे हैं तो ये गाना आपके लिए परफेक्ट है।
जब तक है जान का गाना हीर काफी मेलोडी सॉन्ग है। आप इस गाने पर भी अपनी ब्राइड की एंट्री कर सकते हैं।
ये जवानी है दीवाने का हर गाना बहुत पॉपुलर है। खासतौर पर कबीरा, इस गाने को भी आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
खुशी और एक्साइटमेंट से भरा गाना आज सजेया भी ब्राइडल एंट्री के समय आप प्ले कर सकते हैं। ये गाना काफी शानदार है और एस्थेटिक भी है।