क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट ही है। टेस्ट क्रिकेट खेलना किसी भी खिलाड़ी का एक सपना होता है। ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने बल्ले और गेंद से टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन से अपना इतिहास कायम किया है।
क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 15,921 रन बनाए हैं। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 200 मैच खेले हैं।
आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने इस फॉर्मेट में सचिन के बाद सबसे ज्यादा 13,378 रन बनाए हैं।
वहीं द वॉल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का नाम आता है। राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में गजब बल्लेबाजी की है। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट 13288 रन बनाए हैं।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो मुथैया मुरलीधरन का नाम टॉप पर आता है। स्पिन गेंदबाजी से सबको चौंकाने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट में सर्वाधिक 800 विकेट लिए हैं, जिसकी बराबरी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है।
टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में आस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वार्न दूसरे स्थान पर हैं। शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लिए हैं।
वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं, एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अब तक 690 विकेट ले चुके हैं और अभी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के इस आलराउंडर का नाम टॉप पर आता है, कैलिस ने अपने करियर में 13289 रन बनाए हैं और इस दौरान 292 विकेट लिए हैं।
वहीं भारतीय आलराउंडर कपिल देव इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, कपिल ने टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट लिए हैं और 5,248 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com