जल जाएगा पूरा मोहल्ला, त्योहारों पर पहनें ऐसे एथनिक ऑउटफिट्स


By Shradha Upadhyay29, Sep 2024 03:28 PMjagran.com

एथनिक ऑउटफिट्स फॉर फेस्टिवल्स

त्योहारों पर यदि एथनिक ऑउटफिट नहीं कैरी किया जाए तो लुक काफी फीका सा लगने लगता है। वही अधिकतर लोग फेस्टिवल पर इंडियन ड्रेसेस ही पहनते हैं। आइए देखें।

शिमरी लहंगा लुक

आप दिवाली पर एक्ट्रेस के जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो उनके जैसा डबल शेड शिमरी लहंगा हैवी वर्क नूडल स्ट्रैप चोली को ट्राई कर सकती हैं।

शरारा सेट लुक

यदि आप इस फेस्टिव सीजन कुछ हटके दिखना है तो इस तरह की शरारा सेट ड्रेस बेस्ट रहेगी। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

हैवी वर्क फुल लेंथ सूट

अभिनेत्री का हैवी वर्क फुल लेंथ अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। यंग गर्ल्स इसे अपना दिवाली लुक बना सकती हैं।

प्लेन साड़ी हैवी ब्लाउज

इस करवाचौथ आप इस तरह की प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर हैवी वर्क ब्लाउज अटैच कर सकती हैं। इसमें आप बेहद गॉर्जियस दिखेंगी।

इंडो-वेस्टर्न लुक

आजकल ऐसी इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस भी काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप चाहे तो इस तरह की श्रग ड्रेस को भी ट्राई कर सकती हैं।

फ्रंट कट सूट सेट

फेस्टिव सीजन में आप इस तरह के शरारा विद फ्रंट कट कुर्ती सेट में बवाल मचा सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

पेंट सूट लुक

अभिनेत्री येलो कलर के साटन कट दाना वर्क एम्ब्रॉडयरी सूट में ब्यूटीफुल लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने गजरा बन हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

ट्राई करें दीपिका कक्कर का 'होममेड फेशियल' फॉर ग्लोइंग स्किन