आज हम आपको क्रिकेट जगत के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो दुनिया के बेस्ट फील्डर माने जाते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज और 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स जब भी फील्डिंग करते हैं तो 15 से 20 रन बचा लेते हैं।
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो एक हाथ से कैच पकड़ने का हुनर रखने वाले ब्रावो शानदार ऑलराउंडर भी हैं। ब्रावो को अमेरिका स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।
टीम इंडिया के पूर्व बेस्ट बल्लेबाज सुरेश रैना भी इस लिस्ट में शुमार हैं। रैना जितनी फुर्ती से विकटों के बीच दौड़ते थे उतनी ही तेजी से वह मैदान पर भागती गेंदों को काबू करते थे।
अगर बांउड़ी पर 6 फुट 6 इंच लंबे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड फील्डिंग कर रहे हों तो कोई समझदार खिलाड़ी वहां छक्का मारने की गलती नहीं करेगा।
दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डु प्लेसिस भी इसी फेहरिस्त में शामिल है। फॉफ डु प्लेसिस टीम के बेस्ट फील्डर्स में से एक माने जाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ना सिर्फ विश्वसनीय बल्लेबाज हैं बल्कि शानदार फील्डर भी हैं। उनके कैचों को कई मैच में बेस्ट कैच में शामिल किया गया।
टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बेहतरीन बॉलिंग, बैटिंग के साथ साथ जबरदस्त फील्डिंग भी करते हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com