हफ्ते में 1 बार करें इस तेल की मालिश, तेजी से बढ़ेंगे बाल


By Shradha Upadhyay18, Apr 2024 11:00 PMjagran.com

बालों की देखरेख

हर कोई अपने बालों को काले, लंबे और घने बनाना चाहता है। ऐसे बालों से हमारा लुक काफी अट्रैक्टिव भी लगने लगता है।

बालों की समस्या

लेकिन आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल, प्रदूषण, टेंशन, और खराब खानपान की वजह से हर कोई बालों के सफेद होने, झड़ने ड्रायनेस आदि की समस्या से जूझ रहा है।

दादी-नानी के नुस्खे

ऐसे में हमें इस समय दादी नानी के बताए घरेलू नुस्खे याद आने लगते हैं। अक्सर हमारे बड़े-बुजुर्ग बालों में तेल लगाने की सलाह देते थे। ताकि बालों को न्यूटीशियन्स मिलते रहे।

बालों के लिए तेल जरूरी

आज हम अपनी बिजी लाइफस्टाइल और स्टाइलिश लुक के चलते बालों में तेल लगाना भूल गए हैं। जो कि एकदम गलत है। बालों में तेल लगाने से स्कैल्प ड्राई नहीं होता है। और बाल काले ,घने और मजबूत होते हैं।

हफ्ते में 1 बार करें मालिश

हमे हफ्ते में एक बार बाल धोने से एक दिन पहले तेल की मालिश जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से हमें रिलेक्स मिलने के साथ बाल भी अच्छे होते हैं।

नारियल तेल की मालिश

नारियल तेल बालों के लिए काफी अच्छा होता है। ऐसे में आप हफ्ते में एक बार नारियल तेल की मालिश जरूर करें।

नारियल तेल के फायदे

नारियल तेल एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। यह डेंड्रफ की समस्या को दूर करने के साथ बालों को मजबूती देता है।

बालों को पोषण

इस तेल में मौजूद फैटी एसिड से बालों को उचित पोषण भी मिलता है। जिससे बालों में काफी चमक भी आती है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Mom ट्राई करें 'टीवी की कुमकुम' के 'समर फ्रेंडली ऑउटफिटस'