सिर्फ 2 हजार में घूम सकते हैं आप बनारस


By Farhan Khan31, Mar 2023 12:46 PMjagran.com

देवों की नगरी

वाराणसी उत्तर प्रदेश राज्य का गंगा नदी के किनारे स्थित बेहद ही खूबसूरत शहर है।

खास तीर्थ स्थल

यह शहर हिन्दुओं के लिए एक बहुत ही खास तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है।

बेहद सस्ती है ये जगहें

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बनारस की इन जगहों पर बेहद सस्ते में घूम सकते हैं।

अस्सी घाट पर सुबह की नाव यात्रा

सुबह उगता सूरज, लाल आसमान, चिड़ियों की चहचहाहट, मंदिरों की घन्टी और गंगा आरती से आपका दिल खुश हो जाएगा।

मात्र 50 रुपये

घाट पर बने दुकानों की गलियों से तेज़ी से उतरते हुए सुबह 5 बजे ही अस्सी घाट आ जाएँ और वापस ₹50 की लागत पर नाव से गंगा यात्रा के लिए निकल जाएँ।

दश्वमेध घाट पर शाम की आरती

ये घाट प्रमुख गंगा घाट है और यहाँ शाम की आरती को देखने दुनिया भर से पर्यटक आते हैं।

नि:शुल्क

45 मिनट चलने वाली ये आरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी और आपकी बस यहीं रह जाने को कहेगी। जो एकदम नि:शुल्क है।

काशी विश्वनाथ मंदिर

भगवान शिव को समर्पित काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी का प्रमुख आकर्षण है। इसकी भव्यता और ऐतिहासिकता हर किसी के आकर्षण का केंद्र है।

रामनगर का किला

लाल संगमरमर से निर्मित वाराणसी के राजाओं का ये किला वाराणसी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।

15 रुपये

अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ये किला सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए बेहतरीन जगह है। इसके लिए आपको केवल 15 रुपये खर्च करने होंगे।

इन स्किन केयर रूटीन को अपनाकर पाएं हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा