मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत पहाड़ी शहर है, जो अपने लुभावने दृश्यों और मनभावन मौसम के लिए जाना जाता है।
यहां आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी कई एक्टिविटी कर सकते हैं।
नेचुरल ब्यूटी से भरपूर मनाली बर्फ से ढकी पहाड़ियां, बहती नदी और हरी-भरी घाटियों के लिए मशहूर है।
केरल के पश्चिमी घाट में स्थित मुन्नार में पर्यटक गर्मियों के दिनों में यहां खूब आते हैं। यह जगह अपने विशाल चाय बागानों, पहाड़ियों और वाइल्ड लाइफ के लिए मशहूर है।
यदि आप मुन्नार घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान और मट्टुपेट्टी बांध देखना न भूले।
अंडमान और निकोबार आईलैंड अपने नीले-साफ समुद्र, सफेद रेत के समुद्र तटों के लिए मशहूर है।
स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग जैसी कई वाटर एक्टिविटी आपके अंडमान ट्रिप को मजेदार और यादगार बना सकती हैं।
धुंध से ढकी पहाड़ियों, हरे-भरे नजारों और सुगंधित कॉफी के बागानों के कुर्ग को
कुर्ग को एक्सप्लोर करने के लिए पैदल जितना हो सके पैदल यात्रा करें। जगह-जगह बहते झरने कुर्ग की नजारों को और ज्यादा मनभावन बना देते हैं।