मुस्लिम समाज में मीठी ईद के बाद बकरीद दूसरा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस बार बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी।
इस दौरान 3 दिन की छुट्टियां होंगी। जिसमें आप बकरीद पर्व देखने के लिए इन जगहों पर जा सकते हैं। जहां बकरीद की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है।
यहां बकरीद को एक अलग ही अंदाज में मनाया जाता है। पुराने लखनऊ खासकर आइकॉनिक बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा में इस दौरान अलग ही रौनक नजर आती है।
केरल में बकरीद बेहद उत्साह से मनाया जाता है। कोझिकोड और मल्लापुरम शहर की बात करें, तो यहां त्योहार के दौरान अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है।
बकरीद के दिन यहां की ऐतिहासिक जामा मस्जिद त्योहार के दौरान आकर्षण का सेंटर पॉइंट होती है, जहां नमाज अदा करने वालों का तांता लगा रहता है।
कोलकाता में बकरीद के दिन बड़ा बाजार एरिया में मौजूद नखेड़ा मस्जिद आकर्षण का केंद्र होती है, जहां टूरिस्ट्स को शहर की विविधता की झलक नजर आती है।
दिल्ली में बकरीद की अलग ही धूम देखने को मिलती है। जामा मस्जिद, चांदनी चौक और निजामुद्दीन आदि इलाकों में यह त्योहार बेहद जोर-शोर से मनाया जाता है।
आप भी अगर बकरीद का दिन यादगार बनाना चाहते हैं, तो इन जगहों को जरूर विजिट करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com