'रक्षाबंधन' पर पहनें ऐसे शानदार सलवार-सूट हर कोई करेगा तारीफ


By Shradha Upadhyay01, Aug 2024 01:00 PMjagran.com

रक्षाबंधन 2024 कब है ?

हर साल भाई-बहन के रिश्ते के प्रेम का प्रतीक 'रक्षाबंधन' का त्यौहार मनाया जाता है। यह हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल 19 अगस्त को राखी मनाई जाएगी।

रक्षाबंधन स्पेशल सलवार-सूट

आज हम आपको कुछ शानदार सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकती हैं।

मिरर वर्क शरारा सूट

इस रक्षाबंधन यंग गर्ल्स डीवा के जैसा मिरर वर्क कट आउट कुर्ती विद प्लेन शरारा को स्टाइल करके हुस्न की मल्लिका दिख सकती हैं।

चिकन वर्क अनारकली सूट

आप इस तरह के चिकन वर्क अनारकली सूट को भी राखी पर ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

सिल्क पंजाबी सूट

आप रक्षाबंधन पर ऐसा सिल्क हैवी वर्क पंजाबी सलवार सूट पहनकर खुद को पटोला लुक दे सकती हैं। ये आपके फेस्टिव लुक में नूर बढ़ा देगा।

काफ्तान स्टाइल सूट

राखी के लिए डीवा का काफ्तान स्टाइल सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। ये आपको इस उमस वाली गर्मी में कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा।

वन पीस कुर्ती पेंट सेट

आप इस तरह के बिना दुपट्टे वाले लांग कुर्ती विद पेंट सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट आजकल काफी फैशन में भी चल रहे हैं।

नेटिड हैवी घेर शरारा

इस तरह के हैवी घेर नेटिड शरारा में आप भी हूर की परी नजर आएंगी। ऐसे सूट आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

बबिता जी के पार्टी आउटफिट्स, यंग गर्ल्स करें स्टाइल