ये आयुर्वेदिक चाय दिलाएगी सिरदर्द से राहत


By Amrendra Kumar Yadav04, Sep 2023 08:00 AMjagran.com

चाय

इसका सेवन लगभग सभी करते हैं। सुबह के समय, एक-दूसरे से मिलने पर, कहीं नुक्कड़ पर चर्चा के दौरान चाय सबसे अधिक पी जाती है।

प्रकार

चाय कई प्रकार की होती है जैसे- मसाला चाय, अदरक चाय, नींबू चाय आदि। आज हम ऐसी ही एक चाय के बारे में बात करेंगे जिसे आयुर्वेदिक चाय कहा जाता है।

आवश्यक सामग्री

इस चाय को बनाने के लिए अजवाइन, पानी, इलायची, धनिया के बीज और पुदीने की पत्तियों की आवश्यकता होगी।

ऐसे बनाएं

इसे बनाने के लिए सबसे पहले पानी में इन सारी चीजों को डालें, फिर इसे 4-5 मिनट तक उबालें। गर्म करने पर चाय को छानकर पिएं।

फायदे

इस चाय को पीने के बहुत फायदे हैं। धनिया के बीज सिरदर्द, मेटाबॉलिज्म और थायरॉयड के लिए बेहतर होती हैं।

इलायची

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व उच्च रक्तचापप और सिकनेस को दूर करती है।

अजवाइन

इसमें मौजूद गुण अपच, खांसी, जुकाम, डायबिटीज की समस्या में राहत दिलाते हैं।

पुदीना

ये अनिद्रा, एसिडिटी, माइग्रेन और कोलेस्ट्ऱॉल जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

रोजाना हरी मिर्च खाने से शरीर को होते हैं ये बड़े फायदे