ब्राइडल लहंगे संग बनवाएं ऐसे यूनिक ब्लाउज डिजाइन


By Shradha Upadhyay02, May 2024 06:40 PMjagran.com

शादी का सीजन

शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं। यह दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में वो खुद को कपड़े से लेकर गहने से खुद खूबसूरत लुक देना चाहती हैं।

ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन

ऐसे में यदि आपकी भी शादी है या आपके किसी रिश्तेदार की तो ब्राइडल एक्ट्रेसेज के इन ब्लाउज डिजाइन को लहंगों के साथ बनवा सकती हैं। ये उनकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देंगे।

डीपनैक जिग जैक ब्लाउज डिजाइन

माहिरा खान ने रेड कलर के हैवी वर्क लहंगे के साथ फुल स्लीव्स डीपनैक जिग जैक ब्लाउज पैटर्न पेयर किया है। जो काफी एलीगेंट लुक दे रहा है।

वी नेक विद पफ स्लीव्स

ब्राइडल अपने किसी लहंगे के साथ इस तरह से डीप वी नेक चोली के साथ स्लीव्स में पफ स्लीव्स लुक दे सकती हैं। ये काफी यूनिक लुक देगा।

ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्रॉड शोल्डर गर्ल्स पर ऐसे ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन काफी सूट करते हैं। ब्राइडल लहंगे के साथ इसे जरूर ट्राई करें।

हाल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

सुरभि चंदना ने अपनी वेडिंग में लहंगे के साथ हाल्टर नेक चोली पहनी थी। जो बेहद गॉर्जियस लुक दे रही थी।

डीपनैक चोली डिजाइन

लहंगे के साथ ब्राइडल पर इस तरह की डीपनैक चोली भी ब्यूटीफुल लगती हैं। आप इस डिजाइन को भी कॉपी कर सकती हैं।

लीफ शेप चोली डिजाइन

आजकल लीफ शेप चोली काफी ट्रेंड में चल रही हैं। ऐसे में आप यदि ब्राइडल बनने जा रही हैं। तो इसे ट्राई कर सकती हैं।

ऐसे ही स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

डेट पर दिखना है हॉट तो पहनें Avneet Kaur के ये आउटफिट्स