प्रत्येक वर्ष आश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है।
नवरात्रि के नौ दिनों में माता दुर्गा के विभिन्न नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करने का विधान है।
ऐसे में आप नवरात्रि के दौरान समस्याओं से निजात पाने के लिए पान के पत्ते के कुछ टोटके कर सकते हैं।
नवरात्र के पहले 5 दिन, पान के एक पत्ते पर चंदन से मां दुर्गा का बीज मंत्र ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे लिखकर उनके चरणों में अर्पित करें।
इसके बाद नवमी के दिन इन सभी पान के पत्तों को एकत्र करके एक लाल कपड़े में बांध दें और उन्हें अपने धन के स्थान या तिजोरी में रख दें।
नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रतिदिन पूजा के दौरान पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें।
नवरात्रि के 9 दिनों बाद पूजा में इस्तेमाल किए गए इन पान के पत्तों को बहते जल में प्रवाहित कर दें। इससे मां दुर्गा का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
यदि आपको घर में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो ऐसे में पान के पत्ते पर केसर रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com