40 की उम्र में मोनालिसा के क्लासी वेस्टर्न लुक्स


By Shardha Upadhyay09, Mar 2023 02:05 PMjagran.com

भोजपुरी स्टार

भोजपुरी फिल्मों की स्टार मोनालिसा अक्सर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

वेस्टर्न लुक

एक्ट्रेस इंडियन और वेस्टर्न हर लुक में बवाल मचाती हैं। आज हम आपको डीवा का शानदार वेस्टर्न कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।

शार्ट ड्रेस

अभिनेत्री इस लाइट ब्लू कलर की शार्ट ड्रेस और कर्ली हेयर में काफी कूल लुक दे रही हैं। मोनालिसा ने कोलकाता से अपनी ये फोटो शेयर की है।

समर लुक

डीवा का ये कॉटन लाइट कलर वाला को ऑर्ड सेट लुक समर में काफी कंफर्ट और स्टाइलिश लुक देगा।

बोल्ड लुक

इस मल्टीकलर मिनी स्कर्ट संग व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में मोनालिसा का बोल्ड लुक देखा जा सकता है।

कैजुअल लुक

मोनालिसा इस डेनिम संग पिंक कलर के डीपनैक क्रॉप टॉप में काफी क्लासी दिख रही हैं।

हॉटनेस

एक्ट्रेस अक्सर अपनी हॉटनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आती हैं। इस बॉडीकॉन स्कर्ट और क्रॉप टॉप में डीवा कहर ढ़हा रही हैं।

स्टाइलिश लुक

40 की उम्र में भी एक्ट्रेस का हर लुक बेहद स्टाइलिश होता है। डीवा का ये शिमरी शार्ट ड्रेस लुक बेहद गॉर्जियस है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Madhuri Dixit की स्मोकी आइज ने किया सबको हिप्नोटाइज