भोजपुरी फिल्मों की स्टार मोनालिसा अक्सर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
एक्ट्रेस इंडियन और वेस्टर्न हर लुक में बवाल मचाती हैं। आज हम आपको डीवा का शानदार वेस्टर्न कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।
अभिनेत्री इस लाइट ब्लू कलर की शार्ट ड्रेस और कर्ली हेयर में काफी कूल लुक दे रही हैं। मोनालिसा ने कोलकाता से अपनी ये फोटो शेयर की है।
डीवा का ये कॉटन लाइट कलर वाला को ऑर्ड सेट लुक समर में काफी कंफर्ट और स्टाइलिश लुक देगा।
इस मल्टीकलर मिनी स्कर्ट संग व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में मोनालिसा का बोल्ड लुक देखा जा सकता है।
मोनालिसा इस डेनिम संग पिंक कलर के डीपनैक क्रॉप टॉप में काफी क्लासी दिख रही हैं।
एक्ट्रेस अक्सर अपनी हॉटनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आती हैं। इस बॉडीकॉन स्कर्ट और क्रॉप टॉप में डीवा कहर ढ़हा रही हैं।
40 की उम्र में भी एक्ट्रेस का हर लुक बेहद स्टाइलिश होता है। डीवा का ये शिमरी शार्ट ड्रेस लुक बेहद गॉर्जियस है।