अपनी एक्टिंग और डांस से सबको दीवाना बनाने वाली भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के वेस्टर्न लुक्स भी आपके होश उड़ा देंगे।
ऑनस्क्रीन अपने इंडियन लुक में छाई रहने वाली एक्ट्रेस वेस्टर्न ऑउटफिट में भी कहर ढहाती हैं।
फैंस भी डीवा के इन ग्लैमरस लुक पर अपना दिल हारते हैं।
एक्ट्रेस का ये ब्लैक स्पार्कल लुक बेहद कातिलाना है।
डीवा का ये व्हाइट ड्रेस पर मल्टीकलर प्रिंट लुक बेहद स्टाइलिश है।
अभिनेत्री का ये मेहरून वेलवेट ड्रेस लुक किसी को उनका दीवाना बनने पर मजबूर कर देगा।
रानी चटर्जी इस ब्लू कलर की डीपनेक शार्ट ड्रेस में कहर ढहा रही हैं।
43 की उम्र में भी डीवा का इस मल्टीकलर ड्रेस में अपने क्लासी लुक से लाखों फैंस के दिल धड़का रही हैं।