भुवनेश्वर कुमार की स्विंग के आगे ढेर हुए विपक्षी खिलाड़ी, चटकाए 5 विकेट


By Amrendra Kumar Yadav13, Jan 2024 01:33 PMjagran.com

भुवनेश्वर कुमार ने किया रणजी में कमाल

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर कुमार काफी दिनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

चटकाए 5 विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने 13 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए, एक बार फिर से भुवनेश्वर ने स्विंग से कमाल किया है।

करियर का 13वां पंजा

भुवनेश्वर कुमार ने 6 साल बाद प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में वापसी की है, भुवनेश्वर ने प्रथम श्रेणी में 13वीं बार यह कारनामा किया है।

बंगाल को बैकफुट पर ढकेला

भुवनेश्वर ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगाल की टीम को बैकफुट पर ढकेला, भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की है।

यूपी की टीम हुई ढेर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम 60 रन पर ऑलआउट हो गई। बंगाल की तरफ से मोहम्मद कैफ ने 4 विकेट चटकाए।

3 खिलाड़ी ही कर सके दहाई का आंकड़ा पार

यूपी की तरफ से सिर्फ 3 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके, बंगाल की गेंदबाजी के आगे यूपी के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।

सूरज जायसवाल ने लिए 3 विकेट

बंगाल के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। बंगाल की तरफ से मोहम्मद कैफ के अलावा सूरज जायसवाल ने 3 विकेट लिए हैं।

2022 से बाहर हैं भुवनेश्वर कुमार

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी वनडे साल 2022 में खेला था, आखिरी टी20 भी उसी साल खेला था। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भुवनेश्वर ने 2018 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

Shivam Dube ने बल्ले और गेंद से बरपाया कहर, युवराज और विराट के क्लब में एंट्री