India vs WI: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बड़ी उपलब्धि


By Amrendra Kumar Yadav24, Jul 2023 01:34 PMjagran.com

मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी और बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने वेस्ट इंडीज में उनकी कमी को खलने नहीं दिया।

पांच विकेट

सिराज ने इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पांच विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार यह उपलब्धि उनके हाथ लगी है।

7 वें गेंदबज बने

मोहम्मद सिराज 5 विकेट लेने के साथ ही वेस्ट इंडीज में 5 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने।

इस क्लब का हिस्सा

इससे पहले इस क्लब में ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कपिल देव, भुवनेश्वर कुमार, अभय कुरुविला और वेंकटेश प्रसाद शामिल हैं।

ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा ने यह कारनामा सबसे अधिक 3 बार और जसप्रीत बुमराह और कपिल देव ने 2-2 बार 5 विकेट लेने में सफल रहे।

डेब्यू

सिराज ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 15 जनवरी 2019 को खेला। यह वनडे मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

स्टैट्स

सिराज ने 20 टेस्ट मैचों में 54 विकेट, 24 मैचों में 43 विकेट और 8 टी-20 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

कोहली ने 21 साल बाद गावस्कर और सचिन जैसा किया कारनामा, जानें