भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया।
मोहम्मद शमी और बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने वेस्ट इंडीज में उनकी कमी को खलने नहीं दिया।
सिराज ने इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पांच विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार यह उपलब्धि उनके हाथ लगी है।
मोहम्मद सिराज 5 विकेट लेने के साथ ही वेस्ट इंडीज में 5 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने।
इससे पहले इस क्लब में ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कपिल देव, भुवनेश्वर कुमार, अभय कुरुविला और वेंकटेश प्रसाद शामिल हैं।
ईशांत शर्मा ने यह कारनामा सबसे अधिक 3 बार और जसप्रीत बुमराह और कपिल देव ने 2-2 बार 5 विकेट लेने में सफल रहे।
सिराज ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 15 जनवरी 2019 को खेला। यह वनडे मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ था।
सिराज ने 20 टेस्ट मैचों में 54 विकेट, 24 मैचों में 43 विकेट और 8 टी-20 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com