साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है। आइए जानते हैं कि किन सीटों पर दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला होने वाला है?
इलेक्शन कमीशन की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक सात चरणों में होगा।
इस साल भी लोकसभा चुनाव को सात चरणों में पूरा होगा। वहीं, मतगणना 04 जून 2024 को शुरू होगी और इसी दिन तय हो जाएगा कि देश का अगला पीएम कौन बनेगा।
वाराणसी से बीजेपी के तरफ से पीएम मोदी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, इंडिया गंठबंधन की तरफ से अजय राय को उम्मीदवार बनाया गया है। अजय राय के लिए वाराणसी से जीत दर्ज करना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।
गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी ने अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने सोनल पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर भी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
भाजपा ने राजनांदगांव-कबीरधाम लोकसभा सीट से संतोष पांडेय को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
राजस्थान के कोटा से भाजपा ने ओम बिरला को मैदान में उतारा है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को को मैदान में उतारा है। नकुल नाथ को टक्कर देने के लिए भाजपा ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है।
लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारियों समेत राजनीति से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ