विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को हो चुका है। भारत का पहला मुकाबला कल आस्ट्रेलिया के साथ खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुआ।
इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस हाइवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी।
इस मुकाबले में कई अनोखे रिकॉर्ड भी बने। इस मुकाबले में नए कीर्तिमान बने तो वहीं कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने।
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 22 रन बनाकर वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए।
वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टॉप-4 बल्लेबाजों में 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हों। आपको बता दें कि ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही आउट हुए।
वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी एक रिकॉर्ड कायम किया। स्टार्क विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
साल 1999 के बाद से आस्ट्रेलिया को विश्व कप के आगाज मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली और राहुल की यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सिर्फ 4 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद 165 रनों की शानदार पारी खेली।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com