इस टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार किया उलटफेर, जानें


By Farhan Khan18, Oct 2023 03:54 PMjagran.com

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। मंगलवार को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया।

नीदरलैंड्स

मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रन से हार का स्वाद चखाया।

अफगानिस्तान

इससे पहले, अफगानिस्तान ने हर किसी को अपने प्रदर्शन से चौंकाते हुए इंग्लैंड को पटखनी दी थी।

पांच बड़े उलटफेर

कई बार इस मेगा इवेंट में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। ऐसे में आज हम आपको वर्ल्ड कप से जुड़े ऐसे ही पांच बड़े उलटफेर के बारे में बताएंगे।

केन्या

साल 2003 में आईसीसी वर्ल्ड कप में केन्या ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाते हुए श्रीलंका को ग्रुप स्टेज में हार का स्वाद चखाया था।

बांग्लादेश

साल 2007 में वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत की मजबूत टीम को धूल चटाई थी।

आयरलैंड

2007 में ही बांग्लादेश के साथ-साथ आयरलैंड की टीम ने भी एक बड़ा उलटफेर किया था। आयरलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हार का स्वाद चखाया था।

आयरलैंड

साल 2011 में आयरलैंड ने विश्व क्रिकेट को चौंकाते हुए इंग्लैंड को पटखनी दे डाली थी। आयरलैंड ने केविन ओ ब्रायन के दम पर जीत हासिल की थी।

आयरलैंड

आयरलैंड ने वर्ल्ड कप 2015 में भी एक और बड़ा उलटफेर किया था। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को हरा दिया था। 

क्रिकेट इतिहास के बेस्ट ऑल राउंडर्स में शुमार है इन खिलाड़ियों का नाम