भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। मंगलवार को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया।
मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रन से हार का स्वाद चखाया।
इससे पहले, अफगानिस्तान ने हर किसी को अपने प्रदर्शन से चौंकाते हुए इंग्लैंड को पटखनी दी थी।
कई बार इस मेगा इवेंट में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। ऐसे में आज हम आपको वर्ल्ड कप से जुड़े ऐसे ही पांच बड़े उलटफेर के बारे में बताएंगे।
साल 2003 में आईसीसी वर्ल्ड कप में केन्या ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाते हुए श्रीलंका को ग्रुप स्टेज में हार का स्वाद चखाया था।
साल 2007 में वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत की मजबूत टीम को धूल चटाई थी।
2007 में ही बांग्लादेश के साथ-साथ आयरलैंड की टीम ने भी एक बड़ा उलटफेर किया था। आयरलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हार का स्वाद चखाया था।
साल 2011 में आयरलैंड ने विश्व क्रिकेट को चौंकाते हुए इंग्लैंड को पटखनी दे डाली थी। आयरलैंड ने केविन ओ ब्रायन के दम पर जीत हासिल की थी।
आयरलैंड ने वर्ल्ड कप 2015 में भी एक और बड़ा उलटफेर किया था। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को हरा दिया था।