ऐसा हेलमेट जिसे लगाने पर ही चलेगी बाइक, जानें खासियत


By Ashish Mishra04, Jul 2023 04:46 PMjagran.com

हेलमेट पहनना जरूरी

एक ऐसी टेक्नोलॅाजी आने वाली है, जिसमें बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलेगी। आइए जानते हैं क्या टेक्नोलॅाजी है।

सड़क दुर्घटना

आए दिन देश में सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। देश में ऐसी टेक्नोलॅाजी आ रही है, जिसमें हेलमेट लगाने पर ही बाइक चलेगी।

Ola कर रहा विकसित

Ola एक ऐसी टेक्नोलॅाजी विकसित कर रहा है, जिसमें बाइक खुद चालक के हेलमेट लगाने पर नजर रखेगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में होगा इस्तेमाल

रिपोर्ट के अनुसार ओला की इस टेक्नोलॅाजी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक स्कूटर में किया जाएगा।

जीवनरक्षक

ये टेक्नोलॅाजी बाइक चालकों के लिए किसी जीवनरक्षक से कम नहीं है। इससे चालक सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।

कैमरे से निगरानी

बाइक लगे कैमरे चालक पर नजर रखी जाएगी। इससे अंदाजा लग जाएगा कि चालक हेलमेट लगाया है या नहीं।

नहीं चलेगी बाइक

सिस्टम को लगेगा कि चालक हेलनेट नहीं लगाया है तो बाइक आगे नहीं बढ़ेगी।

सुरक्षित सफर

इस सिस्टम से चालक को हेलमेट लगाना अनिवार्य हो जाएगा। इससे सफर करने वाले व्यक्ति के जान का खतरा कम हो जाएगा।

पढ़ते रहें

ऑटो और टेक्नोलॅाजी से जुड़ी तमाम जानकारियों से जुड़े रहें jagran.com के साथ

ड्राइविंग के दौरान थकान से बचने के लिए करें इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल