इस गेंदबाज ने बुमराह और शाहीन अफरीदी का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड


By Farhan Khan25, Jul 2024 06:27 PMjagran.com

बिलाल खान

ओमान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज बिलाल खान ने बुधवार को नामीबिया के खिलाफ वनडे प्रारूप में इतिहास रच दिया।

सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड

36 साल के बिलाल खान वनडे प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनें। यह रिकॉर्ड अपने आप में ऐतिहासिक है।

50 रन देकर 3 विकेट लिए

बिलाल ने नामीबिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में एक मेडन सहित 50 रन देकर तीन विकेट झटके।

49वें मैच में किया कमाल

बिलाल खान ने अपने वनडे करियर के 49वें मैच में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कमाल किया।

शाहीन अफरीदी को छोड़ा पीछे

बिलाल ने पाकिस्‍तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, ऑस्‍ट्रेलिया के मिचेल स्‍टार्क और भारत के जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा।

मिचेल स्‍टार्क का रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी ने अपने करियर के 51वें वनडे मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। कंगारू पेसर मिचेल स्‍टार्क ने 52वें मैच में 100 विकेट का आंकड़ा पूरा किया था।

शमी और बुमराह का रिकॉर्ड

भारत की तरफ से मोहम्‍मद शमी ने 56 मैचों और जसप्रीत बुमराह ने 57 मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया। यह हमेशा के लिए क्रिकेट के इतिहास दर्ज हो गया है।

अभी और रिकॉर्ड देखना बाकी

बिलाल खान ने यह जो ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। अब आगे देखना होगा कि यह और कितने रिकॉर्ड बनाते हैं। यह प्लेयर अपने हुनर का खूब प्रदर्शन कर रहा है।

बिलाल खान इस मैच को खेलते ही टीम की शान बन गए हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इंटरनेशनल क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्‍यादा सिक्स