कर्म बताएंगे अगले जन्म में क्या बनेंगे आप ?


By Farhan Khan16, Feb 2023 05:11 PMjagran.com

कर्म

जीवन-मरण और अगला जन्‍म सबकुछ कर्मों के आधार पर ही तय होता है।

हान‍ि

कई बार गल‍त कार्य करने वाले यह सोचते हैं कि कोई उन्‍हें देख नहीं रहा है और इसी आधार पर ऐसे लोग कई बार दूसरों को हान‍ि पहुंचाते हैं।

धोखाधड़ी

कभी बेवजह क‍िसी की हत्‍या कर देते हैं तो कभी चौरी-डकैती या फिर अपनों के साथ धोखाधड़ी करते हैं।

परिणाम

ऐसे कर्म करने पर कौन कौन से खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे, आइए जानते है।

नर्क

वेद व्‍यास जी ने बताया कि जो भी व्‍यक्ति पराई स्‍त्री के साथ संबंध बनाता है। उसे भयानक नर्क भोगना पड़ता है।

भेड़‍िया

महर्षि वेद-व्‍यास के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति स्‍त्री को वेवजह परेशान करते है तो ऐसा करने वाले सबसे पहले भेड़‍िए के रूप में जन्‍म लेते हैं।

कौंच पक्षी

महर्षि ने बताया क‍ि बड़ा भाई का किसी भी पर‍िस्थिति में उसका अनादर न करें। अन्‍यथा ऐसे व्यक्तियों को कौंच नामक पक्षी के रूप में जन्‍म लेना पड़ता है।

तोता

वेद-व्‍यासजी ने बताया क‍ि जो व्यक्ति चोरी करता है तो वह अगले जन्‍म में तोता बनता है। वहीं सुगंध‍ित पदार्थों की चोरी करने वाले छछूंदर के रूप में जन्‍म लेता है।

गधा

महर्षि ने बताया कि यद‍ि कोई व्‍यक्ति किसी का कत्‍ल करता है तो यह जघन्‍य अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा कर्म करने वाला अगले जन्‍म में गधा बनता है।

बालों को मोटा और घना बनाने के घरेलू उपाय