बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार हैं जो बॉलीवुड में कदम रखने से पहले थिएटर आर्टिस्ट थे। आज हम उन्हीं एक्टर्स के बारे बताएंगे-
राजपाल यादव बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक हैं। कॉमेडी हो या फिर सीरियस रोल एक्टर का हर रोल तारीफे काबिल रहा है।
राजकुमार राव भी सिनेमा में आने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे। एक्टर ने अपनी एक्टिंग पर बहुत मेहनत की और आज वो इस मुकाम पर हैं।
हेरी फेरी हो या फिर ओ एम जी हर फिल्म में परेश रावल की एक्टिंग शानदार रही है। हर रोल को एक्टर बखूबी निभाते हैं।
इस लिस्ट में दिवंगत एक्टर इरफान खान का नाम भी शामिल है, एक्टर की एक्टिंग का हर कोई दीवाना था। उन्होंने भी यह कला थिएटर से सीखी थी।
बॉलीवुड के किंग खान, रोमांस किंग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर शाह रुख खान ने भी बॉलीवुड में आने से पहले थिएटर में काम किया है।
पंकज त्रिपाठी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक वक्त था जब वो साइड रोल निभाते थे और आज वो लीड रोल में नजर आते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की हर जगह चर्चा होती हैं, एक्टर ने कमाल की एक्टिंग की कला थिएटर से ही सीखी है।