अनकही कहानियां लेकर आई थीं बॉक्सिंग पर आधारित ये फिल्में


By Akanksha Jain26, Aug 2022 03:39 PMjagran.com

लाइगर

फिल्म लाइगर फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में है। मूवी रिलीज हो गई है और विजय देवाकोंड़ा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। इस मूवी में अनन्या पांडे भी नजर आ रही है।

सुलतान

साल 2016 में आई मूवी सुलतान में सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। बॉक्स ऑफिस पर भी सुल्तान ने जमकर कमाई की थी।

ब्रदर्स

ब्रदर्स साल 2015 में आई थी इसमें अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जैकी श्रॉफ नजर आए थे।

तूफान

तूफान में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनका जादू नहीं चला लेकिन फरहान के अभिनय को सराहा गया था।

दंगल

आमिर खान की दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया था। फिल्म की तारीफ भी बहुत हुई और फिल्म को आज भी लोग देखना बहुत पसंद करते हैं।

मैरी कॉम

फिल्म मैरी कॉम असल जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम की भूमिका निभाई थी।

साला खड़ूस

अभिनेता आर माधवन ने इस फिल्म में बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाई थी।

मुक्काबाज

विनीत कुमार अभिनीत इस फिल्म ने ज्यादा कमाल तो नहीं दिखाया, लेकिन बाद में इस मूवी को काफी पसंद किया गया।

पहलवान

साल 2019 में आई यह फिल्म 9 भाषाओं में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए आकांक्षा सिंह ने बड़े पर्दे पर कदम रखा था।

Photo Credit: Instagram

khatron ke khiladi 14: ये स्टार्स होंगे फाइनल कंटेस्टेंट? देखें लिस्ट