सोनम कपूर हैं बॉलीवुड की स्टाइल आइकन, देखें क्लासी लुक्स


By Shradha Upadhyay27, Feb 2023 02:00 PMjagran.com

बॉलीवुड की स्टाइल आइकन

सोनम कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ फैंस की स्टाइल आइकन भी हैं। दरअसल, डीवा अपने हर लुक से लोगों को इंस्पायर करती नजर आती हैं।

कैरी स्टाइल

एक्ट्रेस का ड्रेसिंग स्टाइल तो लाजवाब है ही उसके साथ उसको कैरी करने का तरीका भी काफी डिफरेंट होता है।

शार्ट ड्रेस

अभिनेत्री ने इस फ्लोरल प्रिंट शार्ट ड्रेस को मैचिंग श्रग के साथ बेहद स्टाइलिश लुक दिया है।

इंडियन लुक

इंडियन हो ता वेस्टर्न डीवा हर लुक में यूनिक दिखतीं हैं। इस साडी संग सोनम का ये शॉल काफी एलिगेंट लग रहा है।

बार्बी गाउन

सोनम का ये साटन रेड कलर गाउन संग फ्रिल स्लीव्स एकदम बार्बी डॉल लुक दे रहा है।

विंटर लुक

एक्ट्रेस का ये विंटर लुक भी बेहद क्लासी दिख रहा है।

काफ्तान कुर्ती

इस ब्लैक कलर की नेक वर्क वाली काफ्तान कुर्ती में सोनम कहर ढहा रही हैं।

साटन ड्रेस

एक्ट्रेस इस बॉडीकॉन स्कर्ट संग लॉन्ग शर्ट वाली साटन ड्रेस में काफी डेशिंग दिख रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

रश्मि के शानदार सूट और साड़ी लुक्स करें ट्राई