World Cup : विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज


By Amrendra Kumar Yadav16, Oct 2023 01:57 PMjagran.com

विश्व कप 2023

विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो चुका है। इस बार विश्व में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विश्व कप के इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड हुए हैं, जिनको तोड़ना काफी मुश्किल है।

हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

ऐसे में उन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की है। विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की बात करेंगे।

चेतन शर्मा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

सकलैन मुश्ताक

पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने 1999 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

चामिंडा वास

श्रीलंका के तेज गेंदबाज ने 2003 के विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

ब्रेट ली

आस्ट्रलेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। 2003 विश्व कप में केन्या के खिलाफ ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी।

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अपने विशेष बॉलिंग एक्शन के लिए जाने जाते हैं। मलिंगा ने 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 विकेट हासिल किए थे।

केमर रोच

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने नीदरलैंड के खिलाफ 2011 विश्व कप में हैट्रिकली थी।

स्टीवन फिन और जेपी डुमिनी

इंग्लैंड के गेंदबाज स्टीवन फिन ने 2015 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी और जेपी डुमिनी ने भी इसी साल श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के विरूद्ध हैट्रिक ली थी, इसी साल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

भारत की जीत में इन 5 प्लेयर्स ने निभाया अहम रोल