टॉप 5 बॉलर, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डाले सबसे ज्यादा मेडन ओवर


By Farhan Khan31, Jan 2023 12:46 PMjagran.com

मुथैया मुरलीधरन

लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के स्टार स्पीनर मुथैया मुरलीधरन आते हैं, जिन्हें साल 2002 में विस्डन क्रिकेटर्स एलमनैक ने टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया था।

मेडन ओवर

टेस्ट में मुथैया ने 133 टेस्ट मैच खेलकर 800 विकेट लिए वहीं वनडे में उन्होंने 350 मैच खेलकर 534 विकेट अपने नाम किए। मुथैया ने टेस्ट में 1794 और वनडे में 198 मेडन ओवर डाले हैं।

शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न अपने क्रिकेट करियर में कुल 145 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 708 विकेट अपने नाम किए।

मेडन ओवर

शेन ने इसके अलावा 194 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 293 विकेट चटकाए। वॉर्न ने टेस्ट में 1761 और वनडे में 110 मेडन ओवर डाले हैं।

ग्लेन मैकग्रा

ऑस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। उन्होंने 124 टेस्ट, 250 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

मेडन ओवर

ग्लेन ने टेस्ट क्रिकेट में 563, वनडे में 381 और टी20 इंटरनेशनल मैच में पाँच विकेट अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 1749 मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है।

अनिल कुंबले

क्रिकेट जगत के महान लेग स्पिनर और भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 और वनडे के 271 मैचों में 337 विकेट लिए।

मेडन ओवर

अनिल ने टेस्ट क्रिकेट में 1576 और एकदिवसीय में उन्होंने 109 मेडन ओवर डाले हैं। अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुंबले ने कुल 1685 मेडन ओवर डाले है।

शॉन पोलॉक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज शॉन पोलॉक ने अपनी टीम के लिए 108 टेस्ट, 303 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले।

मेडन ओवर

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान शॉन ने टेस्ट में 421, वनडे में 393 और टी20 में 15 विकेट लिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1536 मेडन ओवर डाले।

पांच गेंदबाज जिनकी गेंद पर नहीं लगा एक भी छक्का