अपने बच्चे को दे सूर्यदेव का ये नाम, चमकेगी किस्मत


By Mahak Singh17, Feb 2023 09:39 PMjagran.com

माता-पिता

अक्सर माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने को लेकर चिंतित रहते हैं, उनका क्या नाम रखा जाए? कई माता-पिता अपने बच्चे को भगवान का नाम देते हैं।

भगवान सूर्य

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा भगवान सूर्य की तरह तेजस्वी और तेजवान हो तो आप अपने बच्चे को सूर्यदेव का नाम दे सकते हैं।

चित्रथ

आप अपने बच्चे का नाम चित्रथ रख सकते हैं, इसका अर्थ है सूर्य के समान तेजस्वी और सक्षम।

मिहिर

आप अपने पुत्र का नाम मिहिर रख सकते हैं, इसका अर्थ है सूर्य के समान तेजवान।

कवीर

आप अपने बच्चे का नाम कवीर भी रख सकते हैं, भगवान सूर्य को कवीर भी कहा जाता है।

रेयांश

आप अपने बच्चे का नाम रेयांश रख सकते हैं, इस नाम का अर्थ है सूर्य का अंश।

तपिश

आप अपने बच्चे का नाम तपिश रख सकते हैं, इसका मतलब होता है सूरज की तरह गर्म और तेजवान।

दिवाकर

आप अपने बच्चे का नाम दिवाकर भी रख सकते हैं, भगवान सूर्य को दिवाकर के नाम से भी जाना जाता है।

अध्यात्म से जुड़ी ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jagran.com के साथ

घर में वास्तु दोष लाती हैं ये 5 चीजें