हमने कम्प्यूटर में डिलीट बटन देखा है, फोन में डिलीट बटन देखा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे दिमाग में भी डिलीट बटन होता है।
दिमाग में डिलीट का बटन होने का मतलब है कि कड़वी यादों को भुलाने का सबसे आसान तरीका।
जब हमारा दिल टूटता है तब हम सोचते हैं कि काश दिमाग में ऐसा कोई बटन होता जिससे उसकी सारी यादें डिलीट कर दी जा सकती।
अगर हम आपको बताएं की इन कड़वी यादों को मिटाने का डिलीट बटन हमारे दिमाग में हैं तो आप इस पर शायद यकीन नहीं करेंगे।
न्यूरोसाइंस की मानें तो हमारे दिमाग में भी कंप्यूटर की तरह सूचना को मिटाने के लिए एक डिलीट का बटन होता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे दिमाग में भी एक ऐसा परिपथ होता है जिसकी मदद से हम बुरी यादों को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।
ऐसे में अगर आप डिलीट बटन के जरिए बुरी यादों को मिटाना चाहते हैं तो इसके लिए इस बटन को उल्टी दिशा में काम करवाना होगा।
ऐसे में आप भी इस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com