कंप्यूटर की तरह दिमाग में भी होता है Delete Button, जानें कैसे


By Farhan Khan20, Apr 2024 04:13 PMjagran.com

डिलीट का बटन

हमने कम्प्यूटर में डिलीट बटन देखा है, फोन में डिलीट बटन देखा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे दिमाग में भी डिलीट बटन होता है।

कड़वी यादों को भुलाना

दिमाग में डिलीट का बटन होने का मतलब है कि कड़वी यादों को भुलाने का सबसे आसान तरीका।

सारी यादें डिलीट करना

जब हमारा दिल टूटता है तब हम सोचते हैं कि काश दिमाग में ऐसा कोई बटन होता जिससे उसकी सारी यादें डिलीट कर दी जा सकती।

दिमाग में डिलीट का बटन

अगर हम आपको बताएं की इन कड़वी यादों को मिटाने का डिलीट बटन हमारे दिमाग में हैं तो आप इस पर शायद यकीन नहीं करेंगे।

न्‍यूरोसाइंस के मुताबिक

न्‍यूरोसाइंस की मानें तो हमारे दिमाग में भी कंप्‍यूटर की तरह सूचना को मिटाने के लिए एक डिलीट का बटन होता है।

दिमाग में परिपथ होना

वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे दिमाग में भी एक ऐसा परिपथ होता है जिसकी मदद से हम बुरी यादों को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं।

उल्टी दिशा में काम करवाना

ऐसे में अगर आप डिलीट बटन के जरिए बुरी यादों को मिटाना चाहते हैं तो इसके लिए इस बटन को उल्‍टी दिशा में काम करवाना होगा।

ऐसे में आप भी इस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

रोज 45 मिनट मॉर्निंग वॉक करने से दूर होती हैं बीमारियां