शादी में पहनें ये ब्रालेट ब्लाउज, मुड़-मुड़ कर देखेंगे लोग


By Priyam Kumari20, Nov 2024 01:00 PMjagran.com

शादी में ट्राई करें डिफरेंट लुक

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसके लिए लोग अपने आप को सुंदर दिखाने के लिए अलग-अलग ड्रेस पहनते हैं। शादी के मौके पर हर किसी का सपना होता है कि वह स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखें।

स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

अगर साड़ी के साथ आप डिफरेंट लुक लेना चाहती हैं और अपने ही घर की शादी में सबसे खास दिखना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी ब्लाउज के डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। जिनको कैरी कर आप महफिल की जान बन जाएंगी।

नेट ब्रालेट ब्लाउज

ब्रेस्ट की परफेक्ट शेप के लिए ये नेट ब्रालेट ब्लाउज एकदम बेस्ट होता है। आप वन स्ट्रिप या ब्रॉड स्ट्रिप में भी सिलवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं।

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज

अगर आपको भी शादी में खास दिखना है, तो इस गॉर्जियस नेकलाइन मिरर वर्क ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। यह स्टाइल हॉल्टर नेक पर भी खूब जचेगा।

वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज

वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है और हर महिला के पास इस तरह का ब्लाउज जरूर होना चाहिए। आप इसे साटन-कॉटन हर तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

ब्रालेट ब्लाउज विद स्लीव

अगर आप ब्लाउज में यूनिक लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो ब्रालेट पैटर्न का ये ब्लाउज बहुत अलग है। स्लीव्स ब्रालेट ब्लाउज की खूबसूरत पर चार चांद लगा रहा है।

डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज

शादी या फंक्शन में ब्लाउज थोड़ा हैवी अच्छा लगता है। थ्रेड वर्क बीट्स मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक स्टाइलिश और हैवी लगेगा।

स्टोन वर्क ब्रालेट ब्लाउज

मार्केट में स्टोन वर्क ब्लाउज एक से बढ़कर एक शानदार कलेक्शन देखने को मिल जाते हैं। जो प्लेन-हैवी दोनों साड़ी पर काफी खूबसूरत लगते हैं। आप भी इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

आप भी इन फैशन टिप्स को फॉलो करके स्टाइलिश और हॉट लग सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@rakulpreet & @norafatehi)

बहती नाक बंद करने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स