ब्राजील के नए राष्ट्रपति लूला तीसरी बार संभालेंगे सत्ता


By Abhishek Pandey31, Oct 2022 02:50 PMjagran.com

जायर बोल्सोनारो की हार

ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए और दक्षिणपंथी विचारधारा के जायर बोल्सोनारो को हार का सामना करना पड़ा।

लुइज इनासियों लूला डा सिल्वा

अब ब्राजील के नए राष्ट्रपति लुइज इनासियों लूला डा सिल्वा होंगे।

विजयी भाषण

लूला ने अपनी जीत के बाद विजयी भाषण में शांति और एकता का आह्वान भी किया।

50.8 प्रतिशत वोट

रुस के नए राष्ट्रपति को लूला को 50.8 प्रतिशत वोट मिले जबकि बोल्सोनारो को केवल 49.2 प्रतिशत वोट ही हासिल हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग की मांग

ब्राजिल के नव निर्वाचित राष्ट्रपति लूला ने अमेजॉन के जंगलों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी मांगा है।

छठी बार लड़ा राष्ट्रपति का चुनाव

लूला 2003 से 2010 के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं। लूला ने अपने राजनीतिक करियर में छठी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा था।

पहली बार चुनाव

उन्होंने पहली बार 1989 में ब्राजील के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था।

ब्रिटेन समेत इन 7 देशों में राष्ट्र प्रमुख हैं भारतवंशी