मोदी सरकार ने देश के तीन बड़े रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट फैसले में नई दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
तीन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।
देश के प्रमुख रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। अब ये स्टेशन एयरपोर्ट जैसे आलीशान नजर आएंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सीएसएमटी की विरासत इमारत को छुआ नहीं जाएगा, लेकिन आसपास की इमारतों को फिर से विकसित किया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया।
इन तीनों स्टेशनों के विकास से 35,744 नए रोजगार के अवसर विकसित होंगे। साथ ही निवेश और अन्य कारोबारी अवसर के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इन रेलवे स्टेशनों में रिटेल, कैफेटेरिया और मनोरंजन के लिए सिनेमाघर भी बनाए जाएंगे।