एयरपोर्ट से भी ज्यादा आलीशान नजर आएंगे ये रेलवे स्टेशन, देखें मॅाडल


By Abhishek Pandey29, Sep 2022 05:14 PMjagran.com

पुनर्विकास की मंजूरी

मोदी सरकार ने देश के तीन बड़े रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को मंजूरी दे दी है।

3 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

कैबिनेट फैसले में नई दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

10,000 करोड़ रुपये का निवेश

तीन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

एयरपोर्ट जैसे आएंगे नजर

देश के प्रमुख रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। अब ये स्टेशन एयरपोर्ट जैसे आलीशान नजर आएंगे।

आसपास की इमारतें होंगी विकसित

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सीएसएमटी की विरासत इमारत को छुआ नहीं जाएगा, लेकिन आसपास की इमारतों को फिर से विकसित किया जाएगा।

रेल मंत्री ने शेयर की तस्वीरें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया।

रोजगार के अवसर

इन तीनों स्टेशनों के विकास से 35,744 नए रोजगार के अवसर विकसित होंगे। साथ ही निवेश और अन्य कारोबारी अवसर के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

मनोरंजन की व्यवस्था

इन रेलवे स्टेशनों में रिटेल, कैफेटेरिया और मनोरंजन के लिए सिनेमाघर भी बनाए जाएंगे।

भारत ने कब-कब दुश्मन को दिया मुंहतोड़ जवाब