डिप्रेशन का सटीक इलाज है प्रकृति का साथ, रोज बिताएं 20 मिनट


By Amrendra Kumar Yadav13, Jun 2024 04:00 PMjagran.com

बढ़ता वर्कलोड है डिप्रेशन का कारण

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और वर्क प्रेशर के चलते अधिकतर लोग तनावग्रस्त जीवन जी रहे हैं। इसे नजरअंदाज करने पर डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्या होती है।

डिप्रेशन से होती हैं कई समस्याएं

डिप्रेशन एक मानसिक समस्या है। इसकी वजह से लोगों की नींद प्रभावित होती है जो कई अन्य बीमारियों का कारण बनती है।

नेचर के साथ बिताएं वक्त

डिप्रेशन से बचाव के लिए लोग दवाइयों का सहारा लेते हैं और अन्य उपाय करते हैं। इससे राहत के लिए नेचर में समय भी बिता सकते हैं।

मिलता है आराम

प्रकृति की हरियाली तन और मन को सुकून देती है, जिससे अच्छी नींद आती है। इसके लिए रोजाना कम से कम 20 मिनट हरे-भरे स्थान पर समय बिताएं।

स्वास्थ्य पर होता है सकारात्मक असर

नेचर के साथ समय बिताने से स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है और तनाव दूर होता है, जिससे एंग्जायटी और डिप्रेशन से राहत मिलती है।

दिमाग होता है रिफ्रेश

हरे-भरे स्थान में समय बिताने से आंखों को सुकून मिलता है और दिमाग रिफ्रेश होता है। इससे डिप्रेशन में भी आराम मिलता है।

अकेलेपन से छुटकारा

शहरी वातावरण में अक्सर लोग अकेला महसूस करते हैं, जिस वजह से डिप्रेशन होता है। ऐसे में हरियाली वाले स्थान पर टहलने से अकेलापन महसूस नहीं होता है।

इम्यूनिटी होती है मजबूत

रोजाना नेचर में टहलने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है और कई बीमारियों से बचाव होता है। इसके साथ ही मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त रहती है।

डिप्रेशन की समस्या में रोजाना थोड़ी देर नेचर के साथ समय व्यतीत करें। लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

आलू का रस ऐसे लगाएं, चेहरे पर आएगा निखार