क्या गर्मियों में अंडे खाने चाहिए?


By Farhan Khan14, Jun 2024 05:09 PMjagran.com

अंडे में होते हैं ये पोषक तत्व

अंडे में विटामिन ए, विटामिन बी 12, विटामिन डी, प्रोटीन, कैल्शियम, जिंक, फोलेट और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

अंडे के फायदे

अंडे खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं, मांसपेशियों के विकास में मदद मिलती है और इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है।

गर्मियों में अंडे खाना कैसा होता है?

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप गर्मियों में ज्‍यादा अंडे खाते हैं, तो इससे शरीर पर क्या असर पड़ता है।

अंडे की तासीर होती है गर्म

अंडे की तासीर गर्म होती है। ऐसे में गर्मियों में अंडे खाने से चेहरे पर दाने, पेट में एसिडिटी और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

बिगड़ सकता है डाइजेशन

अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। ऐसे में गर्मियों में प्रोटीन का अधिक सेवन करने से डाइजेशन बिगड़ सकता है और लोगों को परेशानी हो सकती है।

किडनी पर बुरा असर

गर्मियों में अंडे का ज्यादा सेवन करने से किडनी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि अंडे में प्रोटीन काफी अधिक होता है।

त्वचा पर हो सकते हैं रैशेज

कुछ लोगों को अंडे से एलर्जी होती है। ऐसे में अंडे का सेवन करने से त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं। साथ ही, एनर्जी के कारण पेट में दर्द, उल्टी-मितली और पेट में ऐंठन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

गर्मियों में 1-2 अंडे खाएं

एक्सपर्ट्स के अनुसार, गर्मियों में अंडे खा सकते हैं लेकिन 1-2 ही अंडे खाएं। इससे ज्यादा अंडे खाना नुकसानदायक हो सकता है।

अगर आप भी गर्मियों में अंडे खाते हैं, तो 1-2 ही खाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

5 मिनट यह एक्सरसाइज करने से कमर हो जाएगी पतली