पार्किंग से चोरी हो गई कार, तो जान लें नियम


By Abhishek Pandey02, Dec 2022 01:10 PMjagran.com

पार्किंग

यदि आप पार्किंग में अपनी कार लॉक कर कहीं जाते हैं, लेकिन लौटकर देखते है कि आपकी कार चोरी हो गई है। तो ऐसी स्थिती में आप क्या करेंगे।

कानून

बता दें इसके लिए भारत में पहले से ही कानून मौजूद हैं, जो कि आपको होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।

होटल की होगी जिम्मेदारी

सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, यदि ग्राहक किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाता है और उसके मैनेजमेंट को गाड़ी का चाबी सौंप देता है। ऐसी स्थिती में गाड़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी होटल की होगी।

होटल को देना होगा मुआवजा

यदि गाड़ी चोरी होती है या फिर कोई नुकसान होता है। तो होटल को उसे मुआवजा देना होगा।

कितना होगा मुआवजा

सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, अगर वह पार्किंग वाले होटल दे रहे हैं, और गाड़ी में कोई नुकसान या फिर चोरी होती है। तो इसकी पूरी जिम्मेदारी होटल मालिक की होगी।

फ्री पार्किंग में भी मिलेगा मुआवजा

यदि आपने होटल के फ्री पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी पार्क की है, तो भी होटल मालिक को आपको मुआवजा देना होगा।

सर्विस

नियमों के अनुसार, होटल ग्राहक से रुम, फूड, एंट्री फीस की सर्विस के तौर पर कई तरह से पैसे चार्ज करते हैं। ऐसे में गाड़ी चोरी पर मुआवजा होटल को ही देना होगा।

Hybrid कारों के लिए बेस्ट हैं ये 10 मॉडल्स