अरंडी के तेल में मिलाएं ये 4 चीजें, दोगुना तेजी से बढ़ेंगे बाल


By Shradha Upadhyay09, Jan 2024 06:59 PMjagran.com

बाल टूटने झड़ने की समस्या

इन दिनों बढ़ते प्रदूषण, खराब लाइफ स्टाइल और बिगड़ते खानपान के चलते स्किन और बालों की ज्यादातर समस्या देखने को मिल रही है।

लंबे बालों के लिए रामबाण

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कि आपके बालों की ग्रोथ और घने करने के लिए रामबाण है।

अरंडी का तेल

तो हम बात कर रहे हैं अरंडी का तेल (Castor oil) इस तेल में कुछ चीजें मिलाकर लगाने से बाल दोगुना तेजी से बढ़ने लगेंगे। आइये जानें।

प्याज का रस

अरंडी के तेल में प्याज का रस मिलाकर स्कैल्प में मालिश करने से हेयर फॉल नहीं होता। साथ ही बाल घने भी होने लगते हैं।

नींबू का रस

इसके अलावा आप कैस्टर ऑइल में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर लगा सकते हैं। ये एक एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है।

अदरक का रस

अदरक के रस में डैंड्रफ रोकने के और बालों को घना करने के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में आप अरंडी के तेल में थोड़ा अदरक का रस मिलाकर यूज करें।

बादाम का तेल

बालों की ग्रोथ के लिए सबसे बेहतर आप अरंडी के तेल में बादाम का तेल मिलाकर लगाएं। जिसका फर्क आपको बहुत जल्द दिखने लगेगा।

बालों की समस्या दूर

इस तरह आप अरंडी के तेल में इन चीजों को मिलाकर इस्तेमाल करेंगी। तो अपने बालों को शानदार ग्रोथ और बालों संबंधी समस्याएं रोक सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

लहंगे से जचेंगे मालविका राज के 8 Bold चोली डिजाइन