रिसेप्शन या संगीत नाइट में आप इस तरह के ब्लाउज़ को अलग-अलग तरह के बॉटम्स के साथ मिक्स एंड मैच कर सकती हैं। स्योर है सेंटर ऑफ अट्रैक्शन आप ही रहेंगी।
अनन्या पांडे ने सिक्विन वर्क वाले पिस्ता ग्रीन लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। जो नो डाउट बहुत ही अलग और स्टाइलिश है। इसे आप लहंगे, साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
आलिया भट्ट का ये इन्फिनिटी ब्लाउज़ है दोस्त की शादी में पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन। इसे भी आप साड़ी, स्कर्ट के साथ टीमअप कर सकती हैं।
कुछ इस तरह के डीप एंड राउंड नेक स्ट्रैपी ब्लाउज़ को भी आप साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ के साथ शीयर दुपट्टा कैरी करें लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए।
शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ या फिर लहंगे के शीयर दुपट्टे के साथ इस तरह का ब्लाउज़ पहनकर वाकई आप बलां की खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएंगी।
साड़ी सिंपल हो तो इस तरह का हैवी वर्क वाला ब्लाउज़ कैरी करें लुक को बैलेंस करने के लिए। इसे आप शादी-ब्याह के अलावा नॉर्मली भी कैरी कर सकती हैं।
लहंगे के साथ इस तरह का ऑफ शोल्डर बैलून स्लीव ब्लाउज़ भी है परफेक्ट मैच। सही हेयरस्टाइल और एक्सेसरीज कैरी कर पाएं एकदम डिफरेंट लुक।
बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करते हुए इस तरह की प्लन्जिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज़ भी आप लुक में स्टाइल ऐड करेगा।
शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ को भी अलग लुक के लिए साड़ी, धोती या स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। जो स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी है।