बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटीज के आउटफिट्स देखने में कितने स्टाइलिश लगते हैं। सेलिब्रिटीज के अट्रैक्टिव आउटफिट्स बनाने वाले फैशन डिजाइनर से फैंस काफी अट्रैक्ट और इन्फ्लुएंस होते हैं। मनीष मल्होत्रा से लेकर अनीता डोंगरे जैसे फैशन डिजाइनर्स के आउटफिट्स सेलिब्रिटीज के साथ- साथ हम जैसे आम लोग भी बेहद पसंद करते हैं।
लड़की हो या लड़के सभी को फैशनेबल दिखने के लिए अपने लुक्स में कुछ न कुछ अट्रैक्टिव स्टाइल करना पंसद होता है। फैशन की दुनिया में मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यसाची मुखर्जी तक के स्टाइलस को यंग जेनरेशन, पार्टी में एलिगेंट दिखने के लिए बनवाते हैं।
क्या आप भी सेलिब्रिटीज जैसे स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहते हैं? तो आइए जानते हैं कि सेलिब्रिटीज के फेवरेट इंडिया के फैशन डिजाइनर कौन से है।
मनीष मल्होत्रा जिन्हें फैशन की दुनिया का किंग कहा जाता हैं। इनके डिज़ाइन्स काफी क्लासी और ग्लैमरस होते हैं, जो हर सेलिब्रिटी से लेकर उनके फेंस के दिलो पर राज करता है। मल्होत्रा की इंडियन ड्रेसेस में ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न लुक काफी अच्छा लुक देता है। आप इनकी ड्रेसेस को शादी से लेकर पार्टीज में स्टाइल कर सकते हैं।
सब्यसाची का नाम आते ही हमें लक्ज़री, रिच कल्चर और रॉयल लुक की याद आती है। दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की शादी में उनकी डिज़ाइन्स ने लोगों के लिए बीच एक नया ट्रेंड सेट किया है, जो आज भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है। आप भी सब्यसाची से इंस्पायर होकर अपने ब्लाउज को ट्रेंडिग स्टाइल कर सकते हैं।
तरुण तहिलियानी के डिज़ाइन्स में हमेशा एक ग्लैमर लुक होता है। उनकी ड्रेसेस रंगों से भरपूर और बेमिसाल होती हैं। हाल ही में शानाया कपूर ने अन्नत अमहानी और राधिका अंबानी की शादी में पहना था। काफी बॉलीवुड सितारे अक्सर उनके कलेक्शन में देखे जाते हैं। तरुण तहिलियानी के कपड़े पहनकर आप भी सेलिब्रिटी जैसा ग्लैमरस लुक पा सकते हैं।
नताशा का डिज़ाइन हमेशा सिंपल, क्लासी और एलिगेंट होता है। उनके आउटफिट्स में इंडियन की खूबसूरती और फैशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होता है। अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसे सितारे उनके डिज़ाइन्स को स्टाइल करते हैं। अगर आप भी कुछ सिंपल और एलीगेंट पहनना चाहती हैं, तो नताशा दलाल के डिज़ाइन्स आपके लिए एक बेहतरीन हो सकते हैं।
अबू जानी के डिज़ाइन्स हमेशा शाही और रॉयल होते हैं। उनकी साड़ियों और लहंगों में परफेक्ट कढ़ाई के साथ काफी खूबसूरत पैटर्न होते हैं। शादी या किसी खास मौके पर कुछ रॉयल पहनना चाहती हैं, तो जानी के डिज़ाइन्स को चुन सकते हैं।
कॉकटेल पार्टी हो या बैचलर पार्टी, मनीष अरोड़ा का फैशन स्टाइल इन पार्टियों के लिए एकदम परफेक्ट है। कॉलेज पार्टी में फंकी और वाइब्रेंट कलर की ड्रेसेस पहननी हैं, तो आप मनीष अरोड़ा की हर डिजाइन और रंगों से भरपूर डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं।
अनीता डोंगरे के डिज़ाइन्स एथनिक लुक्स को काफी खूबसूरत और स्टाइलिश बनाते हैं। उनके कलेक्शन में हमेशा कुछ खास होता है। सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण उनके डिज़ाइन्स में सबसे नजर आती हैं। भारतीय एथनिक लुक को पसंद करने वालों के लिए अनीता डोंगरे एकदम परफेक्ट चॉइस हैं।
रोहित बल के डिज़ाइन्स हर पार्टी ऑकेजन के लिए परफेक्ट होते हैं। इनकी ड्रेसेस में शाही और क्लासिक लुक्स का काम ज्यादा अट्रैक्टिव होता है। रोहित बल की साड़ियों और लहंगों में एक अलग ही लुक होता है, जो बॉलीवुड के कई एक्ट्रेसेस को पसंद आता है। अगर आप भी क्लासिक और ट्रेंडिंग लुक्स चाहती हैं, तो उनके डिजाइन्स को ट्राई कर सकते हैं।
अगर आप को भी सेलिब्रिटीज जैसे स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना हैं तो उनके पसंदीदा फैशन को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।