अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 का धांसू ट्रेलर आज 3 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में ट्रेलर को लेकर मिला जुला रिस्पांस आ रहा है।
वही फिल्म के टीजर में दिखाए कुछ सीन और फिल्म में सेक्स एजुकेशन और भगवान को एक साथ दिखाने पर पब्लिक आपत्ति जता सकती है।
इसके बाद सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म मेकर्स को सीन और डायलॉग को मिलाकर टोटल 27 बदलाव करने के आदेश दिए हैं। आइये जाने इन बदलावों के बारे में।
अभी हाल में फिल्म ओएमजी 2 को A सर्टिफिकेट दिया गया है। वही फिल्म में सीन्स और डायलॉग को मोडिफाई करने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।
रिपोर्ट्स के अनुसार भगवान शिव के किरदार को बदलकर उन्हें दूत बनाने का सजेशन दिया गया है।
इसके अलावा फिल्म में नागा साधु की नग्नता को भी सेंसर बोर्ड ने हटाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही सेंसर बोर्ड की ओर से विज्ञापन बोर्ड से कंडोम का एड हटाने और 'मैं टांग उठाऊं' में भी बदलाव करने को कहा है।
भगवान को एल्कोहॉल चढ़ाने से लेकर, यौन जीवन से जुड़े आपत्तिजनक सीन्स, हाई कोर्ट का मजाक और कोर्ट रूम में सेल्फी जैसे सीन्स को चेंज किया है।