ट्रेन में हुई है बॉलीवुड के इन गानों की शूटिंग


By Akanksha Jain06, Sep 2023 09:00 AMjagran.com

आईकॉनिक गाने

फिल्मों को और गानों को आईकॉनिक बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत करते हैं। कई गाने ऐसे होते हैं जो हमारे दिल पर छप जाते हैं। 

ट्रेन में शूटिंग

गानों को आईकॉनिक बनाने के लिए कई गानों की शूटिंग ट्रेन में हुई है, चलिए जानते हैं इन गानों के बारे में। 

छैया-छैया

फिल्म दिल से का गाना छैया-छैया ट्रेन के ऊपर शूट किया गया था। इस गाने में शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा नजर आए थे।

धड़क-धड़क

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली का गाना धड़क-धड़क भी ट्रेन में ही शूट हुआ है। इस गाने को लोग आज भी सुनते हैं।

मेरे सपनों की रानी

पुराने गानों की बात ही कुछ और होती है। साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म आराधना का गाना मेरे सपनों की रानी की शूटिंग भी ट्रेन में की गई थी।

कस्तो मजा

साल 2005 में आयी फिल्म परिणीता का गाना कस्तो मजा भी ट्रेन में ही शूट किया गया था। इस गाने में सैफ अली खान थे।

होगा तुमसे प्यारा कौन

1981 की फिल्म जमाने को दिखाना है का गाना होगा तुमसे प्यारा कौन की शूटिंग ट्रेन में की गई थी। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी थी।

है अपना दिल तो आवारा

देवानंद की फिल्म का गाना है अपना दिल तो आवारा लोगों को आज भी बहुत पसंद है। इस गाने को भी ट्रेन में ही फिल्माया गया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

क्या Jawan तोड़ पाएगी शाहरुख खान की इन 7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड ?