हाल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज खेली गई। जिसमें श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने इतिहास रचा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चमारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।
श्रीलंकाई बैटर ने वनडे क्रिकेट में आठवां शतक जड़ने के साथ ही मिताली राज के बड़े रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया है।
चमारी अटापट्टू ने बेहतरीन बल्लेबाजी हुए महज 80 गेंदों पर 175 के स्ट्राइक रेट से 140 रन की यादगार पारी खेली।
इस तूफानी शतकीय पारी के दौरान चमारी ने 13 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जमाए। चमारी ने मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स खेले।
चमारी के बल्ले से वनडे क्रिकेट में निकला यह आठवां शतक रहा। इसके साथ ही 50 ओवर के फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में चमारी मिताली राज से आगे निकल गई हैं।
मिताली ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक दिवसीय क्रिकेट में कुल 7 शतक जमाए हैं। चमारी एशियाई देशों के बीच सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज भी बन गई हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर का नाम दर्ज है, जिन्होंने पांच शतक जमाए हैं, जबकि स्मृति मंधाना के बल्ले से भी 5 सेंचुरी निकली है।
चमारी अटापट्टू वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाली एशियन महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने अपना शतक महज 60 गेंदों पर पूरा किया।