Aadhaar से पेमेंट करने के नियम में हुआ बदलाव


By Mahak Singh14, Nov 2022 05:46 PMjagran.com

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार के माध्यम से किए गए भुगतान के शुल्क में वृद्धि की है, AePS के नए लेनदेन शुल्क 1 दिसंबर 2022 से प्रभावी होंगे।

आधार

ऐसे में अगर आप भी 1 दिसंबर को या उसके बाद अपने आधार का इस्तेमाल कर कोई पेमेंट करने जा रहे हैं तो जानिए नए नियम।

चार्ज

नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, AePS के माध्यम से कैश ट्रांजैक्शन के प्रत्येक लेनदेन पर 20 रुपये से अधिक GST लगाया जाएगा।

लेनदेन आसान

NPCI का कहना है कि आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) ग्राहकों के लिए आधार संख्या और बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके बैंक खातों तक पहुंच को आसान और सुरक्षित बनाती है।

उपयोग

भारत का कोई भी नागरिक जिसका बैंक खाता और आधार संख्या जुड़ा हुआ है, उसे आधार इनेबल बैंक खाता (AEBA) कहा जाता है।

AePS सेवा

ग्राहक AePS की मदद से नकद जमा, नकद निकासी, बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट, आधार से आधार फंड ट्रांसफर, प्रमाणीकरण और भीम आधार पे बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

लाभ

AePS की मदद से ग्राहक ईकेवाईसी, डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन और आधार सीडिंग जैसी सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश हो सकता है आपके लिए फायदेमंद