अक्सर लोगों के मन की इच्छा पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे लोगों को मंगलवार के दिन विशेष पूजा करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि कौन से मंत्रों का जाप करने से मनोकामना पूरी होती है?
मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने शुभ माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।
मंगलवार के दिन मंत्र का जाप करना अच्छा माना जाता है। अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए हनुमान जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की तस्वीर के सामने दीपक जलाकर एक गिलास में पानी रख दें। इसके बाद पूजा करते हुए हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें।
अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए हनुमान जी के ‘ऊँ तेजसे नम:’ मंत्र का जाप करें। इससे आपके जीवन में सकारात्मकता का वास होगा।
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते समय ‘ऊँ हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें। यह मंत्र आपकी हर इच्छा को पूरी करने में मदद करेगा।
हनुमान जी की तस्वीर के सामने रखें पानी को पी लें। पानी पीते समय अपनी मनोकामना को ध्यान में रखें। ऐसा करने से मनोकामना पूरी होने लगती है।
हनुमान जी की पूजा के साथ नौ सप्ताह तक यानी नौ मंगलवार इन मंत्रों का जाप करें। इससे आपकी इच्छा पूरी होने लगेगी।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ